नई दिल्ली(बीएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोलते हैं। उन्होंने गुरूवार को दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर शहर में उपद्रव के पीछे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का हाथ था और अगर वे लोग फिर से सत्ता में आ गए तो राष्ट्रीय राजधानी असुरक्षित हो जाएगी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा, जिन्होंने एक निजी TV चैनल को कहा था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। शाह ने कहा कि ‘आप’ ने शहर में शांति बिगाड़ने का काम किया है।
Great enthusiasm and support for BJP among people of Delhi today at a roadshow in Uttam Nagar assembly constituency. Sharing some pictures. pic.twitter.com/YOBct3Y6bc
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2020
श्री शाह ने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अब तक जो भी फैसले किए, जिनमें आर्टिकल 370 को निरस्त करने का हो, फौरी तीन तलाक पर रोक का हो, राम मंदिर के निर्माण का हो, विपक्षी दल ने सभी का विरोध किया। पश्चिम दिल्ली के मटियाला में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा (राहुल गांधी) जब भी बयान देते हैं । केजरीवाल भी तुरंत बयान देते हैं। तुरंत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बयान देते हैं।’’
नांगलोई जाट में जनसभा को संबोधित किया। इस चुनाव के माध्यम से जनता तय करे कि अगले 5साल तक उन्हें दिल्ली में मोदी जी की तरह काम करने वाली कर्मठ सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार। भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्व की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने के लिए कटिबद्ध है pic.twitter.com/6JonJypmYP
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप यूट्यूब पर उनके बयानों को देखो तो आपको उनमें समानता नजर आएगी। मैं हमेशा सोचता हूं उनके बीच क्या संबंध हैं । राहुल बाबा और केजरीवाल जो कहते हैं, इमरान खान भी वहीं कहते हैं।’’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और आप पर राष्ट्रीय राजधानी में अल्पसंख्यकों को भड़काने का आरोप लगाया। आप पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ‘‘अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रहेगी । जो दंगा कराना चाहते हैं उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’
Addressing a public meeting in Nangloi Jat, Delhi. https://t.co/NroDLlknpH
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2020