पार्टी मौका दे तो लडूंगा रायपुर लोकसभा चुनाव-प्रमोद
रायपुर। लोकसभा चुनाव लेकर महापौर प्रमोद दुबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, पार्टी मुझे एक बार मौका दें। चुनाव को लेकर मेरी तैयारी भी चल रही है.उन्होंने कहा कि मैंने पार्षद से महापौर तक का सफर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं अब रायपुर की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ना चाहता हूं। महापौर ने कहा कि रायपुर लोकसभा सीट से मेरी चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है। इस बार मैं लोकसभा सीट के लिए दावेदारी पेश कर रहा हूं। अब पार्टी एक बार मौके देकर देखें।