जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कनक के कैंपस में घुसने पर रोक लगी, कुंवारी युवतियों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
नई दिल्ली। कुंवारी युवतियों को ‘सीलबंद बोतल या पैकेट’ बताकर हंगामा खड़ा करने वाले प्रोफेसर कनक सरकार के शिक्षण अधिकार छीन लिए गए हैं। इसके साथ ही उनके विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
विवि द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की सिफारिशों के मद्देनजर प्रोफेसर कनक सरकार से तत्काल प्रभाव से शिक्षण अधिकार छीन लिए गए हैं। 18 जनवरी को बोर्ड आफ स्टडीज की बैठक में वैकल्पिक व्यवस्था का फैसला किया जाएगा। जाधवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुरंजन दास ने बुधवार को बताया कि सरकार को कक्षाओं में पढ़ाने या विवि कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह आदेश विवि नियुक्ति समिति की जांच तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया, हमने अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के छात्रों और विभाग, संस्थान की आंतरिक आचार संहिता समिति से इस मसले पर बात करने के बाद यह कदम उठाया है।
इससे पूर्व दास की कड़ी आलोचना करते हुए दास ने कहा कि इससे संस्थान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और प्रोफेसर के खिलाफ ‘कड़ी’ कार्रवाई की जाएगी। विवि के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, विवि के संविधान के अनुरूप और कानूनी विशेषज्ञों से राय मशविरा कर सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि महिला आयोग की टीम भी इसी सप्ताह विश्वविद्यालय आने वाली है।