भेंडि़या की पहल पर बीजापुर के दिव्यांग अनिल को मिला 8.47 लाख का ऋण
रायपुर। दिव्यांग युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या की पहल पर दक्षिण बस्तर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के गांव मोरमेड निवासी दिव्यांग श्री अनिल कुमार दुर्गम को हार्डवेयर के व्यवसाय के लिए 8 लाख 47 हजार रूपए का ़ऋण स्वीकृत किया गया है। श्री अनिल अस्थिबाधित हैं। इस संबंध में आज यहां राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार यह ऋण स्वीकृति 8 प्रतिशत मासिक ब्याज पर निर्धारित शर्तों के अधीन दी गई है।
श्रीमती भेेंडि़या ने हाल ही में मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिव्यांगजन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्चरित निराकरण के निर्देश दिए थे। उन्होंने राज्य के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांगजनों तक निगम की सेवाओं को पहुचाने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में अब तक 9 दिव्यांगजनों को व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान कर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया है। इसी प्रकार भविष्य में भी दिव्यागजनों को स्वरोजगार के लिए तत्काल ऋण उपलब्ध कराए जाने के निरंतर प्रयास किये जाएंगे।