नगर निगम ने बीएसयूपी योजना में दिया थर्ड जेंडर को 77 मकान
रायपुर। तृतीय लिंग समुदाय को रायपुर नगर निगम द्वारा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने से प्रसन्न नगरीय प्रशासन मंत्री मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर श्री प्रमोद दुबे एवं कलेक्टर डॉ. बसव राजू एस. ,नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल के प्रति आभार ज्ञापित करने आभार सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन कल 17 जनवरी को सुबह 10 बजे बीएसयूपी कॉलोनी, हुंडई शो रुम की गली, दुर्ग रोड, टाटीबंध में होगा, जिसमें इस समुदाय से जुड़े छत्तीसगढ़ भर के सदस्य शामिल होंगे। यह आयोजन मितवा समिति द्वारा आयोजित है।
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने इस संबंध में बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत आवास निर्माण योजनाओं में ट्रांसजेंडर (तृतीय लिंग) के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है, इसके अंतर्गत ट्रांसजेंडर्स को मुख्य धारा से जोड़ने और समाज में सम्मानजनक स्थान देने रायपुर नगर निगम ने सर्वप्रथम पहल कर 77 आवासहीन ट्रांसजेंडर को आवास उपलब्ध कराया है। नगर निगम का यह कदम बेघर ट्रांसजेंडर के लिए बहुत बड़ी राहत है।
उन्होंने बताया है कि नगरीय प्रशासन मंत्री के मुख्य आतिथ्य व महापौर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन 17 जनवरी को प्रात: 10 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में समुदाय के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ अपनी भावनाएं साझा करेंगे।
00 ट्रांसजेंडर्स नगरीय प्रशासन मंत्री व महापौर का करेंगे सम्मान