भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक 16 जनवरी को
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद पराजित प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांगें तेजी से उठने लगी हैं। प्रदेश में करारी हार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पार्टी के भीतरी सूत्रों ने बताया कि 16 जनवरी को संगठन की एक बैठक पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में रखी गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता और विधायक शामिल होने वाले हैं। इस बैठक में ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा।