अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
रायपुर। बीती रात लाभांडी स्थित सीजी 04 ढाबा के पास अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
भवानी नगर जोरा निवासी मृतक विजय यादव कल रात करीब 11 बजे पैदल अपने घर जा रहा था तभी सर्विस रोड लाभांडी स्थित सीजी 04 ढाबा के सामने अज्ञात वाहन के चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके में पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।