नई दिल्ली। बलात्कार के मामलों को लेकर खबरों में छाये राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि यह घृणित टिप्पणी है जहां ऐसे मामलों पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले, लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की झारखंड के गोड्डा में एक रैली में बृहस्पतिवार को की गयी टिप्पणी को लेकर भारी हंगामा किया। भाजपा की महिला सांसदों ने खासतौर पर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।स्मृति ईरानी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने (राहुल ने) महिलाओं के बलात्कार और उनकी पीड़ा को राजनीति के लिये इस्तेमाल किया। भारत की महिला इसका जवाब देने में सक्षम है।’’ मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान देकर ‘‘लोगों को भारत में आने और बलात्कार के लिये आमंत्रित कर रहे हैं जो घिनौनी बात है। ऐसे बयान से कौन सहमत होगा।’’
इतिहास में पहली बार हुआ कि गांधी खानदान का बेटा सरेआम कहता हो, आओ भारत में बलात्कार करो।
क्या राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में हर पुरुष रेप करना चाहता है?
क्या राहुल गांधी का देश की जनता को संदेश है कि महिलाओं का रेप होना चाहिए?: श्रीमती @smritiirani #IndiansAreNotRapists pic.twitter.com/SMDmN8GWHE
— BJP (@BJP4India) December 13, 2019
उन्नाव में भाजपा के विधायक ने लड़की का बलात्कार किया, लड़की की गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया गया- मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा: Shri @RahulGandhi #JanVirodhiBJP pic.twitter.com/bqkrtNFJpV
— Congress (@INCIndia) December 13, 2019
श्रीमती ईरानी ने कहा कि वह चाहती हैं कि सोनिया गांधी उन्हें समझाएं कि ऐसे बयान के लिये भारतीय महिलाएं उन्हें क्षमा नहीं करेंगी और उन्हें करारा जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि वह पुरूषों से पूछना चाहती हैं कि क्या आपने किसी नेता से ऐसा बयान देते सुना है ? क्या राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है या नहीं ? राहुल गांधी को किसने भारत के लोगों का अपमान करने का अधिकार दिया ?राहुल गांधी ने भी संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं इनसे कभी माफी मांगने वाला नहीं हूं।’’
https://www.youtube.com/watch?v=JVuFgHogdj0