नई दिल्ली। राहुल गांधी के रेप इन इंडिया ‘Rape in India’ वाले बयान को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा की दिग्गज महिला नेता स्मृति ईरानी ने मीडियाकर्मियों के समक्ष कहा कि हमने राहुल के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है और चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्याय करेंगे।
कल झारखंड चुनावी रैली में @RahulGandhi जी द्वारा #MakeInIndia को #RapInIndia कहकर देश की सभी महिला एवं पुरुषों को शर्मशार किया है।
इस हेतु आज आज हम सभी बीजेपी महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।#IndiansAreNotRapists pic.twitter.com/vixniJ3Tkt— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) December 13, 2019
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि हमने पहले भी यह कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने रेप को एक राजनीतिक टूल बनाने का साहस किया। हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
कल झारखंड चुनावी रैली में @RahulGandhi जी द्वारा #MakeInIndia को #RapInIndia कहकर देश की सभी महिला एवं पुरुषों को शर्मशार किया है।
इस हेतु आज आज हम सभी बीजेपी महिला सांसदों ने चुनाव आयोग से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।#IndiansAreNotRapists pic.twitter.com/TCm2XQnHIW— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) December 13, 2019