Manipur Violence Updates: मणिपुर में राहुल नहीं लगा पाएंगे अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’? इंफाल से 20 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने रोका काफिला

मणिपुर। हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 29 जून को हिंसाग्रस्त राज्य पहुंच गए हैं। राहुल गांधी 29 और 30 जून यानी दो दिन मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहत शिविरों में जातीय हिंसा के प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दौरे के दौरान इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल गांधी का हाथ हिलाने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है?

चुराचांदपुर के रास्ते में राहुल गांधी का पुलिस ने काफिला रोक दिया। राहुल हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान विष्णुपुर में उनको रोका गया। बता दें कि राहुल गांधी इंफाल एयरपोर्ट से निकलकर सीधे चुराचांदपुर की तरफ जा रहे थे। इंफाल से 20 किमी दूर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें वहां से जाने दिया।

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के. एच. देबहरता ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की जानकारी देते हुए बताया, “राहुल गांधी आज मणिपुर हवाई अड्डा से सबसे पहले छुरछंदपुर जाएंगे जो वे वहां शेल्टर में रह रहे पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे…”

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.