नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के चुनावी सभा में रेप को लेकर किए गए अपने टिप्पणी पर कायम हैं और माफी मांगने से इनकार किया है। राहुल ने कहा कि मेरे पास मेरे फोन में एक क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को ‘बलात्कार की राजधानी’ कह रहे हैं। मैं इसे ट्वीट करुंगा ताकि हर कोई देख सके। नॉर्थ ईस्ट में विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है।
इतिहास में पहली बार हुआ कि गांधी खानदान का बेटा सरेआम कहता हो, आओ भारत में बलात्कार करो।
क्या राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में हर पुरुष रेप करना चाहता है?
क्या राहुल गांधी का देश की जनता को संदेश है कि महिलाओं का रेप होना चाहिए?: श्रीमती @smritiirani #IndiansAreNotRapists pic.twitter.com/SMDmN8GWHE
— BJP (@BJP4India) December 13, 2019
इससे पहले देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ने राजनाथ सिंह संसद में कहा कि मैं तो आहत हुआ हू, पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं? उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं राहुल की प्रतिद्वंदी और केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ कहा कि राहुल गांधी अपने इस बयान से क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या वे यह कह रहे हैं कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए। ऐसा बयान वह कैसे दे सकते हैं।