न्यूज़ डेस्क। आज नवरात्र का पांचवां दिन है। इस दिन मां दुर्गा के पांचम स्वरूप देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवी स्कंदमाता का ध्यान करते हुए देशवासियों के लिए आशीर्वाद की कामना की। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि नवरात्रि में आज देवी दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना का दिन है। मेरी कामना है कि नवचेतना का सृजन करने वाली देवी स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर सदा बना रहे।
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिकेय (स्कंद) की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। मान्यता है कि स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मुरादें पूरी हो जाती है। वहीं, यह भी मान्यता है कि स्कंदमाता संतान प्राप्ति का भी वरदान भक्तों को देती हैं।
नवरात्रि में आज देवी दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना का दिन है। मेरी कामना है कि नवचेतना का सृजन करने वाली देवी स्कंदमाता का आशीर्वाद देशवासियों पर सदा बना रहे। pic.twitter.com/5dgjZrFoyU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2020
शारदीय नवरात्र के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नौ दिन उपवास पर हैं। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी भी शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की साधना करते हैं। शक्ति साधना के इस पुनीत पर्व में वह नौ दिनों तक व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं।