नई दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठन का हल्ला बोल जारी है। एक तरफ जहां किसान संगठन दिल्ली-जयपुर हाइवे से लेकर हरियाणा के टोल प्लाजा घेरने की बात करते नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच आज कृषि कानूनों पर बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि सुधारों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं। अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं। इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे,नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा। इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है।
देश के एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूत करने के लिए बीते वर्षों में भारत में तेजी से काम किए गए हैं।
आज भारत का Agricultural सेक्टर पहले से कहीं अधिक Vibrant हुआ है।
मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फसल खरीदने-बेचने का भी विकल्प दिया है। pic.twitter.com/sS3ZLmszik
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं।
अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/x2VIiZDNqr
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए बना कानून
- इस कानून से किसानों को नए विकल्प मिलेंगे ज्यादा निवेश होगी
- किसानों को नए बाजार की सुविधा मिलेगी
- कृषि कानून से छोटे किसानों को फायदा होगा
- कृषि से जुड़ी सारी दीवारें अब हटा रहे हैं
- किसानों को अब नए विकल्प और बाजार मिलेंगे
Today, farmers of India can sell their produce both at the mandis, as well as outside. Farmers can also sell their produce on digital platforms.
We've taking all these initiatives to increase the farmers' income and make them more prosperous.
– PM @narendramodi
— BJP (@BJP4India) December 12, 2020