न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की आउसग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कलिता माझी की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए उम्मीद बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एबीपी न्यूज की मनोज्ञा लोईवाल की ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में आउसग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कलिता माझी राजनीति में एक मिसाल की तरह हैं। स्वाभिमानपूर्वक गुजर-बसर करने वाली कलिता जी अपने सेवाभाव से समाज के लिए एक उम्मीद बनकर उभरी हैं।
पश्चिम बंगाल में आउसग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कलिता माझी राजनीति में एक मिसाल की तरह हैं। स्वाभिमानपूर्वक गुजर-बसर करने वाली कलिता जी अपने सेवाभाव से समाज के लिए एक उम्मीद बनकर उभरी हैं। https://t.co/Jms9X0yIxV
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2021
गरीब परिवार से आने वाली कलिता माझी को बीजेपी ने आउसग्राम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। कलिता माझी लोगों के घरों में बर्तन मांजने का काम करती हैं। कलिता के पति पलंबर का काम करते हैं। पंयाचत चुनाव लड़ चुकी कलिता बीजेपी की सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता हैं। एक झोपड़ी में रहने वाली कलिता की निजी संपत्ति में सिर्फ 6 साड़ियां और 5000 रुपए शामिल हैं।