नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की यात्रा पर आए मालदीव के विदेश मंत्री से शुक्रवार को कहा कि भारत एक मजबूत, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव के लिए माले के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध बना हुआ है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद छठे भारत-मालदीव संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) के लिए भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
श्री मोदी ने (मालदीव में) राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की सरकार के प्रथम वर्ष में हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों के बढ़ने और पिछले एक साल में द्विपक्षीय सहयोग के नतीजों पर संतोष जताया।
Delighted to meet you, Minister @abdulla_shahid. Glad that we had the opportunity to discuss various aspects of the strong friendship between our nations. Robust bilateral cooperation augurs well for the people of our nations. https://t.co/hT5NfkBcju
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2019
श्री मोदी ने भरोसा जताया कि छठे जेसीएम के दौरान दोनों देश प्रगति की समीक्षा करने तथा परस्पर लाभकारी सहयोग को और अधिक प्रगाढ़ करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहीं अधिक महत्वाकांक्षी तरीके का खाका तैयार कर पाएंगे। बयान में कहा गया है कि शाहिद ने उन विभिन्न विकास सहयोग पहल में भारत के समर्थन की सराहना की, जिन्हें इस द्वीपीय देश में अभी लागू किया जा रहा है।
Excellent interaction with Speaker of the @mvpeoplesmajlis, Mr. @MohamedNasheed and members of the delegation that accompanied him.
We exchanged views on deepening cooperation between India and Maldives. https://t.co/so0tG8hpO2 pic.twitter.com/OQM9iQP4IU
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2019
मालदीव की संसद ‘पीपुल्स मजलिस’के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। वह राज्यसभा के सभापति एवं लोकसभा स्पीकर के संयुक्त न्योते पर भारत की यात्रा पर हैं। नशीद का स्वागत करते हुए मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि दोनों संसदों के बीच संबंध भारत-मालदीव के जीवंत संबंध का एक अहम हिस्सा है। एक अन्य बयान के मुताबिक नशीद ने माले में पिछले साल नयी सरकार के गठन के बाद से भारत- मालदीव के बीच मजबूत संबंध के लिए अनवरत समर्थन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया।