तिरुवंतपुरम(बीएनएस)। बीजेपी सांसद शोभा करांडलाजे के खिलाफ केरल पुलिस ने धर्म व जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के उदुपि चिकमंगलूर से सांसद शोभा करांडलाजे ने ट्वीट कर लिखा है कि केरल दूसरा कश्मीर बनने की राह पर कदम बढ़ा रहा है। मल्लापुरम की कुट्टीपुरम पंचायत के हिंदुओं के यहां पानी की सप्लाई रोक दी गई थी क्योंकि उन्होंने CAA 2019 का समर्थन किया था।’ उन्होनें पूछा कि क्या लुटियन्स का मीडिया इस असहिष्णुता को प्रसारित करेगा।
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1220006329768538112?s=20
उनके इस ट्वीट का समर्थन करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया था कि केरल में वामपंथ और कांग्रेस के वोट बैंक की राजनीति के चलते केरल इस दिशा में बढ़ रहा है। मैं यहां पला बढ़ा हूं इस राज्य में हिजाब नहीं था और मुस्लिम समुदाय काफी शांतिपूर्ण तरीके से रहते थे लेकिन अब केरल को गलत दिशा की ओर ढकेला जा रहा है।