न्यूज़ डेस्क। G-7 और क्वाड बैठकों में भारत का डंका बजाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी देशों के शीर्ष नेताओं ने वैश्विक नेतृत्व के लिए यह सम्मान दिया है। इन देशों ने स्वीकारा कि पीएम मोदी ने संकट के वक्त दुनिया का नेतृत्व किया और कोरोना के वक्त कई देशों को संभाला। इससे पहले जी-7 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया और ऑटोग्राफ मांगा था। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा था कि हमारे देश में आपके कई चाहने वाले हैं, इसलिए मेरे साथ डिनर का निमंत्रण स्वीकार कीजिए।
Papua New Guinea has conferred the Companion of the Order of Logohu on PM @narendramodi. It was presented to him by Papua New Guinea Governor General Sir Bob Dadae. pic.twitter.com/0Xki0ibW8D
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023
दुनिया के कई देशों के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके पीएम नरेंद्र मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने अपने देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है। इस सम्मान को पीएम मोदी ने सहर्ष स्वीकार किया। पीएम मोदी जी-7 समिट और क्वाड बैठकों के बाद इंडो पैसिफिक को ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को फिजी द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान Companion of the Order of Fiji और पापुआ न्यू गिनी द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान Companion of the Order of Logohu से विभूषित किया जाना उनके असाधारण नेतृत्व के प्रति वैश्विक मानस में बढ़ रही स्वीकार्यता की… pic.twitter.com/YyBIu7MGSk
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 22, 2023
पीएम मोदी मोदी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए अपनी पहली यात्रा पर रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। बैठक के बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात कर दोस्ती की ओर एक और कदम बढ़ाया। इस दौरान फिजी के पीएम स्टीफन राबुका और पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मरापे ने अपने अपने देशों के सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को नवाजा। पीएम मोदी को फिजी ने कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ तो मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया।
Grateful to the people and Government of Fiji for conferring the Companion of the Order of Fiji on me. I thank PM @slrabuka for presenting the award. It is an honour for the people of India and a recognition of the strong ties between India and Fiji. pic.twitter.com/rhUPrE0Nvu
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को फिजी द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान Companion of the Order of Fiji और पापुआ न्यू गिनी द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान Companion of the Order of Logohu से विभूषित किया जाना उनके असाधारण नेतृत्व के प्रति वैश्विक मानस में बढ़ रही स्वीकार्यता की… pic.twitter.com/YyBIu7MGSk
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 22, 2023
विश्वगुरु भारत 🇮🇳🙏🏼 pic.twitter.com/jSkJZ1dA3s
— शशिकांत(मोदी का परिवार)🛕🚩 (@Shashi_Jay_Hind) May 22, 2023