न्यूज़ डेस्क(Bns)। देश और दुनिया में चंद्रयान 3 (Chandrayan 3) के चांद पर सुरक्षित लैंडिंग कराने की चर्चा है। चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया। भारत ने सूर्य और शुक्र पर भी मिशन भेजने का ऐलान किया। अंतरिक्ष को खंगालने की लगी होड़ के बीच एक और बड़ी खबर आई है। SpaceX से चार यात्री (Space Traveler) अंतरिक्ष की ओर के लिए रवाना हो गए हैं। ये यात्री चार अलग अलग देशों के हैं। ये यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के लिए रवाना हो चुके हैं।
We have liftoff! Endurance ascends to space. Next stop for #Crew7: the @Space_Station. pic.twitter.com/UW5Db3HH7C
— NASA (@NASA) August 26, 2023
अमेरिका के ‘केनेडी स्पेस सेंटर’ (Kennedy Space Center) से इन यात्रियों ने उड़ान भरी है। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के यात्री के साथ ही तीन अलग अलग देशों के यात्री इसमें शामिल हैं। अमेरिका के अलावा ये यात्री डेनमार्क, जापान और रूस के हैं. ये पहला मौका है जब चार अलग अलग देशों के यात्री अंतरिक्ष के लिए एक ही यान में एक साथ जा रहे हैं। इससे पहले तक नासा और स्पेस एक्स यान में दो से तीन यात्री होते थे।
After second stage separation, @SpaceX’s Dragon spacecraft with the four members of #Crew7 aboard is in orbit and set to arrive at the @Space_Station on Sun., Aug. 27. Commander @AstroJaws thanked all those who prepared the crew and spacecraft for flight: pic.twitter.com/pHgZD0GA6T
— NASA (@NASA) August 26, 2023
बताया जा रहा है कि ये यात्री रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच भी जाएंगे। चार यात्रियों के साथ ये अंतरिक्ष यान आज दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर सफलता से रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि ये चारों यात्री 27 अगस्त को सूर्य की परिक्रमा प्रयोगशाला में पहुंच जाएंगे।
After second stage separation, @SpaceX’s Dragon spacecraft with the four members of #Crew7 aboard is in orbit and set to arrive at the @Space_Station on Sun., Aug. 27. Commander @AstroJaws thanked all those who prepared the crew and spacecraft for flight: pic.twitter.com/pHgZD0GA6T
— NASA (@NASA) August 26, 2023
बता दें कि स्पेस एक्स और नासा इससे पहले भी अंतरिक्ष यान भेज चुका है, जिसमें तीन यात्री गए थे। ये एक निजी यात्रा है, जिसका भुगतान कर लोग अंतरिक्ष के लिए जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में नियमित तौर पर अंतरिक्ष यात्री जा चुके हैं।
Crew-7 is go for launch pic.twitter.com/9U8d0fQSQo
— SpaceX (@SpaceX) August 26, 2023