न्यूज़ डेस्क(Bns)। साल के आखिर में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Polls 2023) में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की पहली लिस्ट में दोनों राज्यों के 10-10 उम्मीदवारों के नाम हैं। छत्तीसगढ़ में 10 उम्मीदवारों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कोमल हुपेंडी और किसान नेता तेजराम विद्रोही शामिल हैं। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। इस बार चलेगी झाड़ू #छत्तीसगढ़मांगेकेजरीवाल.’ वहीं, मध्यप्रदेश की सूची जारी करते हुए AAP ने कहा, ‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की हमारी पहली सूची। हमारे सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई, और अभियान के लिए शुभकामनाएं. #MPमांगेकेजरीवाल।’
Our first list of candidates for Madhya Pradesh Assembly Election 2023.
Many congratulations to all our candidates, and best wishes for the campaign.#MPMaangeKejriwal pic.twitter.com/Fe3lQKojrX
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023
साल 2018 के विधानसभा चुनावों में AAP ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। 90 सदस्यीय सदन के चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी, जिसने 15 साल की सत्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बाहर किया था। 2018 में भानुप्रतापपुर (ST) सीट से हारने वाले हुपेंडी को फिर से वहां से मैदान में उतारा गया है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि वह 2016 में सहकारी विस्तार अधिकारी की सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद ‘आप’ में शामिल हुए थे।
First list of AAP candidates for Chhattisgarh Elections is OUT
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/wxvhPy8BYI
— AAP (@AamAadmiParty) September 8, 2023
उन्होंने बताया कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के मुंगवाल गांव के मूल निवासी हुपेंडी के पास बिलासपुर कॉलेज से एमए की डिग्री है और उन्हें 2008 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के माध्यम से सहकारी विस्तार अधिकारी के रूप में चुना गया था। विद्रोही को राजिम सीट से और पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख आनंद प्रकाश मिरी को अकलतारा सीट से मैदान में उतारा गया है।