मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ही रहेंगे यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि वे 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे। वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हारने के बाद आवाज उठने लगी थी कि कोच पद से रवि शास्त्री काे हटा दिया जाएगा।
The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2
— BCCI (@BCCI) August 16, 2019
कोच पद पर दोबारा चुना जाना मुश्किल है, लेकिन लंबी कवायद के बाद फिर उन्हीं के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुहर लगा दी। इसके साथ ही 57 साल के रवि शास्त्री एक बार फिर भारतीय टीम के मुख्य कोच पद पर काबिज हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा कर दी है।