जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिला के ब्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते दो दिनों से महिला कॉन्स्टेबल के साथ उनका एक कथित अश्लील वीडियो वायरल था। राजस्थान पुलिस सेवा के इस अधिकारी को एसओजी टीम ने पहले उदयपुर के रिसॉर्ट से हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उसे लेकर देर रात जयपुर पहुंची। अब खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी का जो वीडियो वायरल है, उसमें महिला का छह साल का बेटा भी दिख रहा है। उसके साथ भी अश्लील हरकत करने के आरोप लग रहे हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, जिस रिसॉर्ट में महिला अपने छह साल के बच्चे के साथ ठहरी हुई थी, उसी में डीएसपी भी रुके थे। यहां स्विमिंग पूल में दोनों को साथ देखा गया। इसके बाद उनका यह अश्लील वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने रिसॉर्ट पर छापेमारी की, जहां से डीएसपी हीरालाल सैनी को हिरासत में ले लिया गया।
महिला के पति जब मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने इनकार कर दिया। बाद में थाना इंचार्ज को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।