पणजी। दिल्ली में गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को गोवा पहुंची। उनके साथ राहुल गांधी भी हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी थी। डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी दक्षिण गोवा स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए जहां वो कुछ दिनों तक रहेंगे।
सोनिया गांधी 2 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी के बाद से मेडिकेशन पर हैं। डॉक्टर उनके सीने में लगातार संक्रमण से चिंतित हैं। दिल्ली में शुक्रवार सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।