अब ऑनलाइन भी मिलेंगे CSD कैंटीन के सामान, राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया पोर्टल, डिजिटल इंडिया अभियान का ही है हिस्सा

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CSD कैंटीन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री के लिए शुक्रवार को एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिए अब CSD कैंटीन के महंगे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद जैसे वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडिशनर, टेलीविजन और लैपटॉप आदि ऑनलाइन तरीके से खरीदे जा सकेंगे। पोर्टल की लॉन्चिंग के दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे।

CSD कैंटीन के उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://afd.csdindia.gov.in लॉन्च करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘इस पोर्टल के जरिए करीब 45 लाख सीएसडी कैंटीन कार्ड धारक घर बैठे ही AFD-1 कैटेगरी के महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद पाएंगे। भारत सरकार सभी सशस्त्र बलों के जवानों और पूर्व सैनिकों व अधिकारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। ऑनलाइन पोर्टल का यह शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया अभियान का ही हिस्सा है।’

गौरतलब है कि AFD-1 कैटेगरी के अंतर्गत महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडिशनर, टेलीविजन, लैपटॉप के अलावा वाटर प्यूरीफायर, डिशवॉशर, होम थियेटर और मोबाइल फोन भी आते हैं। ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च होने के बाद अब ऐसे सामानों के लिए सीएसडी कार्ड धारकों को कैंटीन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.