नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर अब विपक्षी नेताओं में बेहद मंथन चल रहा है। इस बीच इस समय दिल्ली में मौजूद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। एक ये भी कि क्या ममता बनर्जी की बजाय कोई और भी विपक्ष का नेतृत्व कर सकता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि क्योंकि कई विपक्षी नेताओं में भी ये आम राय है कि ममता बनर्जी बीजेपी को अच्छी चुनौती दे सकती हैं।
इन सब कयासों के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, एक कार्यकर्ता ही बनी रहना चाहती हूं। विपक्ष का चेहरा बनाये जाने के सवाल को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं, स्थिति पर निर्भर करता है; अगर कोई और नेतृत्व करता है तो उससे कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड पर कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। हालात आपातकाल से भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं।
गौरतलब है कि तीसरी बार सीएम बनने और बीजेपी को मात देते हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी पहली बार दिल्ली आई हुई हैं। ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, इसके साथ ही कई विपक्षी नेताओं से भी मिल रही हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएँ हैं कि ममता बनर्जी को विपक्ष का चेहरा बनाया जा सकता है।