न्यूज़ डेस्क। देश में कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे काबू में आ रही है, लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की लापरवाही और नाकामी के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर है। राज्य में अस्पताल की हालत काफी खराब है। लोग सही इलाज के अभाव में मर रहे हैं। जहां देश के दूसरे राज्यों की सरकार कोरोना मरीजों और अन्य लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। हेमंत सरकार ने कोरोना से मरने वाले मरीजों को मुफ्त कफन बांटने की घोषणा की है। इस पर लोगों का कहना है कि जहां अन्य सरकार लोगों को मदद पहुंचा रही है, हेमंत सरकार लोगों को मारने में जुटी है, इसलिए मुफ्त कफन बांटने की योजना बना रही है।
देखिए वीडियो-
हेमंत सरकार की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। यूजर्स जमकर क्लास लगा रहे हैं। आप भी देखिए…
झारखंड के मुख्यमंत्री का ऐलान : राज्य में सभी लोगों को “कफ़न” मुफ़्त दिया जाएगा।
Can anything be more insensitive than this … pic.twitter.com/ntdaMx0pgx
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) May 25, 2021
झारखंड में सबको कफ़न मुफ्त दिया जाएगा, मुख्यमंत्री जी का बड़ा ऐलान pic.twitter.com/xOPkn9tzuI
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) May 25, 2021
अजीब विडंबना है कि जहां एक ओर केंद्र सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है.
वहीं दूसरी ओर झारखण्ड की ठगबंधन सरकार जनता को फ्री में कफ़न बांटने में जोर लगा रही है.
— Deepak Prakash (मोदी का परिवार) (@dprakashbjp) May 24, 2021
झारखंड की जनता #हेमंत_शोरेन को इसी कफन में लपेटकर ऐसे राजनीति में दफन करेगी की भविष्य में ये कभी उठ नहीं पाएंगे, शर्म आती है इस सरकार पर जो ये समझ लिए हैं की झारखंड की स्वास्थ वयवस्था चरमरा गई है। इसलिए वो जिंदगी के लिए दवा नहीं मौत के लिए कफन बाँट रही है।
*हमसे ना हो पाएगा*— Ashish Ashutosh मोदी का परिवार (@AshishAshutosh5) May 25, 2021
मुफ्त में #कफ़न से बेहतर, दवा और उपचार दिला देते मुख्यमंत्री साहब, जहां इलाज की सुविधा की कमी है उस हॉस्पिटल में इलाज की उचित सुविधा दिला देते तो कफ़न बाटने की नौबत ही ना पड़ती ।। pic.twitter.com/wXPVEtOZUr
— Abhishek Chandra Oraon BJYM (@Abhishe15910323) May 25, 2021
मोदी जी वैक्सीन फ्री दे रहे है
और कॉंग्रेस शासित राज्य कफन
फर्क़ संस्कार और देश प्रेम का !— SS Jamwal (@nainaajamwal) May 25, 2021
वाह @HemantSorenJMM जी!!! आप कफ़न मुफ्त में देने की घोषणा कर रहे हैं और दूसरी ओर राज्य की अधिकांश आबादी झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे कोरोना का इलाज करा रही है। महामारी से हो रही मौतों का आंकड़ा भी किसी से छुपा नहीं। जरा इसपर भी गैर फरमाइए!!@yourBabulal @dprakashbjp @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/bgkiJ9yhgw
— Pradip Varma प्रदीप वर्मा (Modi ka Parivar) (@PKVarmaRanchi) May 25, 2021
कोरोना की लड़ाई झारखंड की सरकार क्या जीत पाएगी। सर ये तो पहले ही हाथ खड़ी करके कफन की व्यवस्था कर रही है।
— Bk Singh (@BkSingh51297488) May 25, 2021
https://twitter.com/DextrousNinja/status/1397084118521810948?s=20
झारखंड के मुख्यमंत्री का ऐलान : राज्य में सभी लोगों को “कफ़न” मुफ़्त दिया जाएगा।#jharkhand #jharkhandi #cm #ranchi #ranchi_the_heart_of_jharkhand #ranchinglife #covid #coronatime #COVIDEmergency2021 #covoid19 #covidindia #कोरोना_अपडेट pic.twitter.com/46c2QTdOmu
— omprakash pawar (ओपी पवार) (@Oppawar1) May 25, 2021
यह तो फ्री बांटने में केजरीवाल का बाप निकला।
— vinod Modi ka parivar (@grrnage) May 25, 2021