मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि राजेन्द्र तिवारी को राज्य के और राष्ट्रीय मुद्दों की अच्छी समझ थी।

उन्होंने अपनी धनी लेखनी से पत्रकारिता जगत की लंबी सेवा की। उल्लेखनीय है कि रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उपचाररत श्री तिवारी का आज निधन हो गया। वे प्रदेश के कई प्रमुख अखबारों और समाचार चैनलों से लंबे समय से जुड़े थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.