JNU में हुए लेफ्ट प्रायोजित हिंसा के विरोध एवं CAA के समर्थन में डीयू-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के छात्रों का विशाल मार्च

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कथित JNU वाम हिंसा की निंदा करते हुए और संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) का समर्थन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में विद्यार्थियों का एक बड़ा का मार्च निकाला। यह मार्च दोपहर डेढ़ बजे डीयू के कला संकाय से निकाला गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DU) के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, ‘‘ आज का मार्च सीएए के समर्थन में है। यह मार्च उन लोगों के विरूद्ध भी है जो विद्यार्थियों के अकादमिक कैलेंडर को बाधित करने के लिए परीक्षाओं और कक्षाओं का बहिष्कार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह उस हिंसा के खिलाफ है जो पांच जनवरी को जेएनयू में हुई।’’

प्रदर्शनकारी CAA के पक्ष में और वामदलों के विरोध में नारे लगा रहे थे। डुसू की संयुक्त सचिव शिवांगी खरवाल ने कहा, ‘‘ विद्यार्थी जेएनयू में लाल आतंक के खिलाफ जुटे थे। हमें दिल्ली पुलिस पर पूरा विश्वास है। जिन लोगों की दिल्ली पुलिस ने पहचान की है, वे अभाविप के सदस्य नहीं हैं।’’

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.