‘शाही परिवार का वारिस ही PM-CM बने, ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी’ : इटावा में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

न्यूज़-डेस्क (Bns)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी BJP के लिए लागतार जन सभाएं कर रहे हैं। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के इटावा में एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए। मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं है लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई।’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस को घेरते हुए कहा, ‘कौन जानता है कि 2047 में आपका (जनता) ही बेटा-बेटी प्रधानमंत्री बने, मुख्यमंत्री बने। शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है। हमारे यहां राजा राममोहन राय का नाम आता है कि उन्होंने फलानी कुप्रथा तोड़ दी, वैसे ही कभी आएगा कि देश में एक प्रधानमंत्री होते थे, चायवाले थे, और उसने एक ऐसी कुप्रथा को तोड़ दिया कि गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है, गरीब का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’75 साल पहले जब देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तब संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा… लेकिन अब सपा, कांग्रेस यह सारी पार्टी SC-ST-OBC का आरक्षण छिनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहती है। इन्होंने कर्नाटक में रातों रात मुस्लिम जातियों को OBC घोषित कर दिया। फतवा निकाला कि कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं सभी OBC हैं…’ पीएम ने आगे कहा, ‘पांच साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था। कांग्रेस के शहज़ादे ने कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद। इतना ही नहीं 500 साल बाद एक ऐतिहासिक पल आया पूरा देश भव्य राम मंदिर बनने के खुश हुआ लेकिन इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया।’

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.