बंद हो रहा है star plus का Popular शो ‘ये है मोहब्बतें’, शूट के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं ये एक्ट्रेस

मुंबई। स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ बंद हो रहा है। 6 सालों तक इस शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिला, लेकिन अब ये शो बंद हो रहा है। इस शो के बंद होने से ना सिर्फ फैन्स बल्कि शो के एक्टर्स भी काफी दुखी हैं। शो में रूही का किरदार निभाने वालीं अदिति भाटिया ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अदिति शो की शूटिंग के आखिरी दिन शूट करते हुए इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं।

https://twitter.com/vishal185526203/status/1205465546076151809?s=20

वीडियो शेयर करते हुए अदिति ने एक इमोशनल पोस्ट भी डाला। अदिति ने लिखा, आज मेरा सेट पर लास्ट डे था। यकीन ही नहीं हो रहा कि शो खत्म हो रहा है और कल से मुझे शूट के लिए कॉल नहीं आएगा। शो में अपनी जर्नी की बात करूं तो ये बहुत शानदार रहा। मैंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है। अपने करेक्टर रूही की बात करू मैंने ये आज तक नहीं कहा, लेकिन जब मैं इस शो में आई थी तब मैंने लोगों को ये कहते हुए सुना था, अब तो शो कैसे चलेगा, अब शो में वो बात नहीं है, शो को बंद करने के लिए लीप लिया है। लेकिन मैंने फिर भी फोकस के साथ काम किया। इतना नेगेटिव सुनकर मैं इस कदर परेशान थी कि मैंने हफ्ते के लिए फोन बंद कर दिया था। लेकिन मेरे एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद मुझे इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि मैं भी चौंक गई थी।’

अदिति ने आगे कहा, ‘वही लोग जो नेगेटिव कमेंट्स कर रहे थे, उन्होंने ही मेरी तारीफ की। तबसे लेकर अब तक मुझे खूब प्यार मिला और ये सब आप लोगों की वजह से। मैंने इस शो में 4 साल पूरे कर लिए हैं। थैंक्यू रूही, अदिति की लाइफ इतनी खूबसूरत बनाने के लिए। मैं रूही को मिस करूंगी।’

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.