तकनीकी डेस्क। एक समय था जब विंडो का डिफॉल्ट वेब ब्राउजर Internet Explorer हुआ करता था और यूजर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय भी था। लेकिन फिर Microsoft Edge ने इसे रिप्लेस कर दिया और अब यूजर्स को जानकर अचंभा होगा कि कंपनी ने भी Internet Explorer को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि साल 2022 में Internet Explorer को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं आखिर कंपनी के इस फैसले के पीछे का कारण….
कंपनी का कहना है कि यूजर्स को Internet Explorer से Edge पर शिफ्ट होने के लिए लंबा समय दिया गया और अब यूजर्स के बीच Edge की लोकप्रियता बढ़ रही है। अब 15 जून 2022 को Internet Explorer रिटायर हो जाएगा और यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि कई सालों से यूजर्स के बीच Internet Explorer का इस्तेमाल भी काफी कम हो गया है और यूजर्स एडवांस ब्राउजर का पर जाने लगे हैं। कंपनी का कहना है कि Internet Explorer को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए अब सपोर्ट नहीं मिलेगा।
nternet Explorer की बात करें तो Microsoft ने इस सर्विस को 26 साल पहले 1995 में शुरू किया था। यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ और अपनी एक पहचान बनाई. साल 2003 में इस ब्राउजर ने लगभग 95 प्रतिशत उपयोग भागीदारी हासिल कर ली थी। इतने सालों में इसमें कई बदलाव भी देखे गए। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि Internet Explorer से यूजर्स को Edge पर शिफ्ट किया गया है और Edge अपनी इस जिम्मेदारी को संभालने में अधिक सक्षम है। इसलिए 15 जून 2022 के बाद Internet Explorer 11 डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए सपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स को Microsoft Edge का इस्तेमाल करना होगा।