न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी उपस्थित रहेंगे।
At 10:30 AM tomorrow, 22nd January, I look forward to addressing the Convocation of Tezpur University. This is a wonderful opportunity to interact with the bright youngsters from Assam and the Northeast.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021
इस अवसर पर वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी कर चुके 1218 छात्रों को डिग्रियां और डिप्लोमा दिये जाएंगे। विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 48 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कल तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे https://t.co/hPA11Y29ZI
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 21, 2021
कोविड महामारी को देखते हुए दीक्षांत समारोह में केवल पीएचडी छात्रों और स्वर्ण पदक विजेताओं को डिग्रियां और स्वर्ण पदक व्यक्तिगत रूप से दिए जाएंगे जबकि बाकी सभी छात्रों को डिग्रियां और डिप्लोमा वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे।