जीएसटी उपायुक्त सहित चार निरीक्षक से मारपीट,दो ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ जुर्म दर्ज
रायपुर। जीएसटी उपायुक्त सहित चार निरीक्षकों से मारपीट करने वाले दो ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ धरसींवा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जीएसटी विभाग के उपायुक्त नरेन्द्र वर्मा अपने चार निरीक्षकों के साथ विगत दिनो ग्राम देवरी के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी बिलासपुर की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3571, सीजी 04 जेसी 9284 व एमपी 20 एचबी 4861 को रोके।
उक्त ट्रक में आयरन स्टील क्षमता से अधिक मात्र में लोड कर रखे हुए थे। जिससे अधिकारियों ने ट्रकों के चालकों से दस्तावेज की मांग किए। दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाने पर अधिकरियों ने ट्रकों को जब्त कर सिविल लाईन स्थित वाणिज्यकर कार्यालय ले जाने को कहा। जिसके बाद उपायुक्त नरेन्द्र वर्मा ने सभी ट्रकों में अपना एक-एक ऑफिसर को बिठा दिया। जब सभी ट्रकों को रायपुर के ऑफिस लेकर आ रहे थे तभी रायपुर की तरफ से कार क्रमांक सीजी 04 एमडी 3653 में आरोपी सौरभ शुक्ला व हरीश करमचंदानी आए और ट्रक के सामने अपनी कार को खड़ी कर ट्रकों में अधिकारियों से मारपीट करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त नरेन्द्र वर्मा पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। उसके बाद आरोपियों ने नरेन्द्र वर्मा को अपनी कार में बिठाकर जबरन इधर उधर घुमाते रहे और उनके साथ हाथापाई करते रहे। वहीं आरोपियों ने अफसरों द्वारा जब्त किए ट्रकों को भी छुड़ाकर ले गए और साथ में शासकीय दस्तावेज व मोबाईल लेकर भाग निकले। पीडि़त अधिकारी की शिकायत पर धरसींवा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिए है।