अबुधाबी। PM नरेंद्र मोदी को भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिये शनिवार को उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया। इससे पहले कई विश्व नेता इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं, जिनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एवं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शामिल हैं।
Prime Minister @narendramodi met Prince Salman bin Hamad bin Isa Al Khalifa, the Crown Prince of Bahrain. They discussed ways to strengthen the friendship between India and Bahrain, especially business relations and cultures exchanges. pic.twitter.com/4CPusEfq6B
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2019
विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा से पहले एक बयान में कहा था, ‘‘इस पुरस्कार का नामकरण यूएई के संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नहयान के नाम पर किया गया है। इसका विशेष महत्व है क्योंकि शेख जायेद की जन्म शती वर्ष में प्रधानमंत्री को यह सम्मान दिया जाने वाला है।’’भारत और UAE के बीच गर्मजोशी से भरा, करीबी और बहुआयामी संबंध रहा है जो सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक रूप से भी जुड़ा है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इससे पहले अगस्त 2015 में UAE की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक सामरिक भागीदारी भी बढ़ी।
PM @narendramodi has been conferred The King Hamad Order of the Renaissance.
This was announced by His Majesty the King of Bahrain. pic.twitter.com/tuJYMzCpsK
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2019
UAE ने अप्रैल में मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा की थी। अबुधाबी के वलीअहद शहजादा मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान ने अप्रैल में एक ट्वीट कर बताया, ‘‘भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और व्यापक सामरिक संबंध रहे हैं, जिसमें मेरे अभिन्न मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने इन संबंधों में और प्रगाढ़ता लाने का काम किया।’’
I humbly accept the honour, says PM @narendramodi.
A short while ago he was conferred The King Hamad Order of the Renaissance.
PM Modi also highlighted the long lasting friendship between India and Bahrain. pic.twitter.com/xVuWT7Owms
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2019
करीब 60 अरब अमेरिकी डॉलर के वार्षिक द्विपक्षीय कारोबार के साथ यूएई भारत का तीसरा बड़ा कारोबारी सहयोगी है। यह भारत के लिये तेल निर्यात करने वाला चौथा बड़ा निर्यातक देश है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की यात्रा से मैत्री द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘UAE में भारतीय समुदाय के 33 लाख लोग रहते हैं, जिससे दोनों मित्र देशों के लोगों के बीच संपर्क पोषित हुआ।’’