मधुमेह के मरीज बढ़े,जांच शिविर में खुलासा
रायपुर। मधुमेह के प्रति लोगों में अब जागरुकता बढऩे लगी है, यह बात आज छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन एवं महावीर नगर गुरुव्दारा व्दारा आयोजित मधुमेह की जांच एवं परीक्षण के दौरान सामने आई। शिविर में लगभग 70 मरीजों ने अपनी जांच कराई. डॉ. कुलदीप छाबड़ा और डॉ. रवि गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. रवि गुप्ता नें बताया कि शिविर में लगभग 80 प्रतिशत मरीजों में मधुमेह पाया गया। इसमें अधिकांश पहले से डायबिटिक पाए गए जो अपना चेकअप कराने आए थे। शिविर में लगभग 10 प्रतिशत ऐसे मरीज पाए गए जिन्हें पहली बार मधुमेह होने का पता चला मिली।
शिविर के दौरान डायबिटीज के पुराने मरीजों को खान- पान में परहेज की जानकारी दी गई। डॉ कुलदीप छाबड़ा ने मधुमेह की जागरुकता संबंधी एक पुस्तिका मधुमेह आहार पैटर्न का वितरण भी किया गया. पुस्तिका में डॉयबिटिज आहर योजना के अंतर्गत मधुमेह के नियंत्रण, आहार प्रबंधन, मधुमेह प्रबंधन के लक्ष्य, प्रतिबंधित आहार का प्रबंधन तथा मधुमेहर आहार तालिका जिसमें कैलौरी आधारित भोजना की जानकारी दी गई है। यह पुस्तिका डॉयबिटीज के मरीजों के लिए काफी उपयोगी है।
00 शिविर में मधुमेह आहार पैटर्न की पुस्तिका वितरित
