Australia Shooting: सिडनी, बॉन्डी बीच पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की मौत, इलाके में दहशत

सिडनी। बोंडी बीच पर रविवार (14 दिसंबर) को बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस फायरिंग में दस लोग मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस इसे एक यहूदी यहूदी फेस्टिवल पर लक्षित हमला मान रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये हमला, जिसकी योजना महीनों पहले बनाई गई थी, बच्चों के खेल के मैदान के पास बोंडी बीच पार्क में एक हनुक्का कार्यक्रम को निशाना बनाया गया था।

एक बंदूकधारी भी मौके पर मारा गया, जबकि दूसरे को गोली लगी और वह हिरासत में है, जिसे आपातकालीन सेवाओं की तरफ से इलाज दिया जा रहा है।अधिकारी मामले को लेकर जांच में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में एक राहगीर को हमलावरों में से एक की ओर दौड़ते हुए, उससे शॉटगन छीनकर वापस उसी पर निशाना साधते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरा बंदूकधारी एक पुल से गोलीबारी करता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कम से कम तीन फायरआर्म का इस्तेमाल किया गया था और हमलावरों ने गोला-बारूद बेल्ट पहनी हुई थी।

https://x.com/AZ_Intel_/status/2000122322594738634?s=20

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में नजर आ रहा है कि हमलावर गोलियां बरसा रहे हैं। इसी बीच एक शख्स छुपते-छुपाते वहां पहुंचता है और कार के पीछे से अचानक निकलकर हमलावर पर कूद पड़ता है। इसके बाद वह बंदूक छीनकर उसी पर तान देता है। इसके बाद हमलावर वहां से पीछे हटने लगता है। वीडियो में आगे दिखता है कि बंदूक छीनने के बाद वह शख्स उसे एक पिलर के पास रख देता है। आगे हमलावर असहाय सा खड़ा नजर आता है। वहीं, दो अन्य हमलावर दूर ब्रिज से गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। एक अन्य शख्स ब्रिज के उस पार से इन हमलावरों पर निशाना साधता नजर आ रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.