रियाद। सऊदी अरब में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस डीजल टैंकर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मुफ़रीहाट क्षेत्र में हुई।
बस में सवार सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। हादसे के समय कई यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें टक्कर का कोई अंदाजा नहीं हुआ। यह सभी यात्री उमरा तीर्थयात्रा पूरी करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे, जहां वे जियारत करने की योजना बना रहे थे। स्थानीय अधिकारियों और राहत टीमों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
फिलहाल हादसे के कारणों और मृतकों की संख्या की पुष्टि जारी है. इस हादसे को लेकर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने पोस्ट किया, “सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों से जुड़ी एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.”
