खेल परिसर में बनाया जाएगा कबड्डी ग्राउंड- उमेश पटेल

खेल परिसर में बनाया जाएगा कबड्डी ग्राउंड- उमेश पटेल

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की मौजूदगी में आज बिलासपुर के स्वर्गीय बी.आर.यादव हॉकी स्टेडियम बहतराई में नवीं सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री पटेल ने बहतराई खेल परिसर में कबड्डी के लिए ग्राउंड बनाने की घोषणा की। उन्होंने नगर विधायक श्री शैलेष पांडे की मांग पर खेल परिसर के एस्ट्रो टर्फ मैदान में स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा भी की।

श्री पटेल ने कहा कि बिलासपुर हमेशा से ही खेलों और खिलाडि़यों के लिए जाना जाता रहा है। यहां के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में नाम रोशन कर चुके हैं। सरकार की मंशा है कि खिलाडि़यों की प्रतिभाओं को तराशने में ज्यादा बजट खर्च किया जाए। हमारी कोशिश है कि एक ही सीजन में एक ही शहर में राज्य स्तरीय सभी खेलों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।

नगर विधायक श्री शैलेष पांडे ने कहा कि खेलों के प्रति सरकार का बहुत ही सकारात्मक रवैया है। जिससे खिलाडि़यों को लाभ मिलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि एस्ट्रो टर्फ खिलाडि़यों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर खेल विभाग को बधाई दी। बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित उच्च शिक्षा एवं खेल संस्थाओं से बहुत लोगों ने नाम रोशन किया है।

खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बताया कि हॉकी मैदान में पवेलियन बनाने की मुख्यमंत्री जी घोषणा पर कार्ययोजना का का काम शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर उन्होंने सभी को बधाई दी। ये रहे विजेता- हॉकी टूर्नामेंट में पटियाला की टीम विजेता रही। वहीं हिमाचल प्रदेश की टीम उप विजेता रही। खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। छत्तीसगढ़ की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 17 जून से शुरू हुए टूर्नामेंट में देशभर की 22 टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन अवसर पर खेल विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा, श्री फीरोज अंसारी, श्री विवेक बाजपेयी, श्री विजय केशरवानी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.