227 यूनिट जली बिजली,बिल थमाया 26 हजार
रायपुर। बिजली विभाग की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एक नया मामला संज्ञान में आया है जहां पीडि़त उपभोक्ता के तब होश उड़ गए जब उसने 227 यूनिट जली बिजली का बिल 26 हजार रूपये देखा। जिसके बाद पीडि़त उपभोक्ता ने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट किया है जिसमें बताया कि 227 यूनिट जली बिजली का बिल 26 हजार रूपये आया है। साथ ही इसे बिजली विभाग की मनमानी बताते हुए कहा कि नया मीटर है और बिजली 227 यूनिट ही जली थी जिसका बिल अधिकतम 1900 आना चाहिए था लेकिन भेजा गया 26 हजार रूपये। उपभोक्ता द्वारा यह भी शिकायत की गई है कि बिजली विभाग ने उसके घर नया मीटर लगाने में 3 महीने की देरी भी की जिसके कारण उसे 7 हजार रूपये की और चपत लगी।