राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम भाग लेगी
रायपुर। राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड 2019 में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। 18 से 20 जून को प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ से 16 प्रतिभागी दिल्ली के लिए रवाना हुए। छत्तीसगढ़ से 16 प्रतिभागियों का चयन हुआ है जिसमें 8 पूर्व माध्यमिक स्तर और 8 हाई स्कूल स्तर के छात्र शामिल हैं। इनमें से 8 चयनित छात्र 8वीं कक्षा के हैं। साथ ही एक 6वीं, पांच 9वीं और दो 10वीं के छात्र हैं। ये सभी छात्र दिल्ली में आयोजित 18 से 8 जून को आयोजित राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में भाग लेंगे।