न्यूज़ डेस्क(Bns)। बस्तर के पत्रकार और यूट्यूबर मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वह 3 जनवरी से फरार था। उसे पिछले रविवार रात एसआईटी ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। इस मामले में उसके भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर, 33, जो अपनी बेबाक फील्ड रिपोर्ट के लिए जाने जाते थे, नए साल के दिन लापता हो गए। उनका शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक में मिला। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक समाचार रिपोर्ट उनकी हत्या के पीछे का कारण हो सकती है, क्योंकि निर्माण कार्य का संबंध ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से था।
छत्तीसगढ़ सरकार ने घटना की जांच के लिए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया। प्रशासन ने आरोपी की अवैध संपत्तियों और अतिक्रमणों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर-गंगालूर रोड के किनारे वन भूमि पर कब्जा करके बनाए गए निर्माण यार्ड को ढहा दिया गया।