महेश नवमी समाज के लोगों ने उत्साह से मनाया
रायपुर। महेश नवमी आयोजन की कड़ी में विगत दिवस गोपाल मंदिर परिसर एवं सप्रे स्कूल स्थित व्यायाम शाला परिसर मेेंं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रसन्न गट्टानी ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की जानकारी दी। महेश नवमी के इस आयोजन में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा, सचिव कमल किशोर राठी, माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष विजय दम्मानी, गोपाललाल राठी, सूरज प्रकाश राठी, श्रीगोपाल सारडा, शिवरतन सदानी सहित माहेश्वरी सभा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।