आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है डाक्टर साहब
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। भूपेश ने कहा है कि आपके पीडीएस का हाल प्रदेश ने देखा है, उसके घोटालों का पता पूरे देश को है। लाखों फर्जी राशन कार्ड से लेकर 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, सब आपके पीडीएस की देन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सरकार के पतन की एक वजह ये घोटाले भी थे। इसकी बात करें तो आप बदलापुर बदलापुर चिल्लाने लगते हैं।
सोमवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने एक ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा था। अपने ट्वीट में रमन ने कहा कि हमारी सरकार ने पीडीएस को देश के सबसे उन्नत व उत्कृष्ट सिस्टम के रूप में संचालित किया। यह अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय व जनहितकारी मॉडल साबित हुआ, विभिन्न संस्थाओं ने इसे सराहा परंतु भूपेश बघेल की सरकार इस सिस्टम में जैसे परिवर्तन कर रही है, वह इसे पतन की ओर ले जाएंगे।
