गैंस सिलेंडर फटने से सांई डेयरी में लगी आग

गैंस सिलेंडर फटने से सांई डेयरी में लगी आग

बिलासपुर। विनोबा नगर स्थित सांई डेयरी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है आग इतनी तेजी से फैली कि अगर समय रहते उस पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर स्थित सांई डेयरी गली नंबर रु-5 में मंगलवार देर रात गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। सिलेंडर फटने के साथ ही आग इतनी तेजी फैली की दुकान में रखा सामान कुछ मिनटों में जलकर खाक हो गया।आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच जिसके बाद तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद समय रहते मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया वरना यह आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने से नहीं चुकती।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.