भृत्य पद के आवेदकों से दावा आपत्ति आमंत्रित
मुंगेली। जिन आवेदकों ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र के लिये रिक्त भृत्य 2 पद संविदा के पदों पर आवेदन किये है, उनके आवेदनों की प्रारंभिक जांच पश्चात उक्त प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक एकीकृत सूची प्रकाशन करते हुए दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का अवलोकन मुंगेली जिले के वेबसाईट तथा कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली के सूचना पटल एवं कार्यालय जिला पंचायत संसाधन केंद्र मुंगेली के सूचना पटल में किया जा सकता है। उक्त सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर चयन समिति द्वारा किसी भी स्तर में संशोधन किया जा सकता है। आवेदक द्वारा भरे गये आवेदन के आधार पर विज्ञापन के प्रावधान अनुसार तैयार सूची में अपना नाम देख सकते है तथा किसी आवेदक को कोई दावा-आपत्ति करना हो तो 06 जून 2019 शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से सपोर्टिंग दस्तावेज के साथ प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा अन्य माध्यमों एवं उक्त निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावे-आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी और न ही कोई अभ्यावेदन स्वीकार किये जायेंगे।
