महिला की मौत के बाद फरार नर्स के घर छापा
बलौदाबाजार। जिला प्रशासन की टीम ने नर्स डागेश्वरी यदु के घर में छापा मारा है। सरकारी एनएम नर्स के घर मे लंबे समय से संचालित अवैध क्लीनिक पर दबिश दी गई है।शनिवार को घर में संचालित क्लीनिक में नर्स ने एक महिला की नसबंदी की थी। लेकिन नसबंदी के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। हालत खराब होता देख उसे रायपुर रेफर किया गया। लेकिन महिला ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से नर्स फरार चल रही है। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने नर्स के घर पर दबिश देकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है क्लीनिक में लंबे समय से अवैध तरीके से महिलाओं की नसंबदी कराई जा रही थी। बहरहाल टीम ने क्लीनिक में दबिश देकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। वहीं फरार नर्स डागेश्वरी यदु के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।