मोदी के नाम-काम से जीत-डा.रमन
रायपुर। लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। भाजपा की बड़ी जीत मोदी के काम और मोदी के नाम पर ही मिली है। डा. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नाम को कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से बदनाम करने की कोशिश की उसे जनता ने नकार दिया। कांग्रेस के 55 साल के कार्यकाल और मोदी जी के 5 साल की तुलना करना गलत है।
डा. सिंह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नतीजे भूपेश बघेल के मुंह पर तमाचा है,उन्होने कहा कि पांच माह के कार्यकाल में सब कुछ सामने आ गया है।