मोदी के काम पर लगी जनता की मुहर – मूणत
रायपुर। भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव की जबरदस्त जीत की खुशियों में शामिल राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को जीत की पूरी उम्मीद थी। जनता ने मोदीजी सबका साथ सबका विकास के नारे पर विश्वास जताया है। लोकसभा में भाजपा के शानदार जीत समाज और जाति से परे मोदीजी के काम पर जनता द्वारा लगाई गई मुहर है। छग विधानसभा चुनाव परिणाम के संदर्भ में राजेश मूणत ने कहा कांग्रेस के लोक लुभावन नारे का बुखार 5 महीने में ही उतर गया है। कांग्रेस की सोच निगेटिव है और वर्तमान में वह बदले की नीति पर काम कर रही है। कांग्रेस का विजन खत्म हो चुका है। जनता ने उसे पूरी तरह से नकार दिया है।