ट्रैक्टर पलटा, दर्जन भर बच्चे घायल
जगदलपुर। सरगीपाल के पास गुरुवार सुबह नाबालिग बच्चों से भरी एक ट्रैक्टर पलट गई। इससे करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली बाइसन की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर ली है। वहीं नाबालिग बच्चों से मजदूरी के कराने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।