बारनवापारा वाले ले सकेंगे बैलगाड़ी राइड का मजा
बारनवापारा में एक से दो किलोमीटर की परिधि में बैलगाड़ी राइड की शुरूआत पर्यटकों के लिए की गई है। बारनवापारा के कृषक परिवार के गाइड यह व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे। बैलगाड़ी राइड कर पर्यटक ग्रामीण संस्कृति को समझकर एक अलग अनुभव प्राप्त करेंगे। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शिरीषअग्रवाल और सीसीएफ के.के.बिसेन ने औपचारिक रूप से स्वंय बैलगाड़ी की सवारी कर इसका शुभारंभ किया। अपने तरह का यह नया प्रयोग निश्चित रूप से पर्यटकों को आनंदित करेगा।