घूस लेते मेडिकल ऑफिसर को एसीबी ने पकड़ा

घूस लेते मेडिकल ऑफिसर को एसीबी ने पकड़ा

रायपुर। बिलासपुर सिम्स अस्पताल के सामने और पेंड्रा में सोनोग्राफी सेंटर में सिटी स्केन मशीन चलाने के एवज में रिश्वत लेने पर सीएमएचओ अविनाश खरे को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उनसे 50 हजार रूपए बरामद भी कर लिए हैं।

बताया गया कि बिलासपुर में सिम्स अस्पताल के सामने और पेंड्रा में सोनोग्राफी सेंटर संचालित है। वहां सिटी स्केन मशीन चलाने के लिए नोडल अधिकारी अविनाश खरे द्वारा बिलासपुर के रहवासी राहुल जायसवाल से एक लाख रूपए की मांग की थी। इसमें से 25 हजार रूपए पहले ले लिए थे और 75 हजार रूपए के लिए दबाव बनाया गया था।

रिश्वत नहीं देने पर दोनों सोनोग्राफी सेंटर में विभिन्न प्रकार की खामिया बताकर उनके द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसकी शिकायत एसीबी में की गई। इसके बाद वाइस रिकार्डर देकर रिश्वत संबंधी मांग का सत्यापन कराया गया। आरोपी 50 हजार रूपए रिश्वत लेने में सहमत हो गया। योजनानुसार ट्रेप दल द्वारा आरोपी अविनाश खरे को प्रार्थी राहुल जायसवाल से 50 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। उनसे राशि बरामद कर ली गई। आरोपी अविनाश खरे को धारा 7, पीसीएक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.